HomeUncategorizedप्रधानमंत्री शाहबाज का दावा इमरान खान ने मित्र देशों के साथ रिश्ते...

प्रधानमंत्री शाहबाज का दावा इमरान खान ने मित्र देशों के साथ रिश्ते किए खराब

पाकिस्तान : इन दिनों पाकिस्तान में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गयी है। बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में अपना विदाई भाषण दिया। इसके साथ ही देश में कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।
मालूम हो कि अपने भाषण में प्रधानमंत्री शहबाज ने पाकिस्तान की बदहाली का सारा दोष पूर्ववर्ती इमरान सरकार पर मढ़ते हुए कहा कि उनकी सरकार को पिछले शासन यानी इमरान सरकार की लापरवाही व विफलताओं का बोझ उठाना पड़ा। उन्होंने इमरान पर मित्र देशों के साथ पाकिस्तान के रिश्तों को खराब करने का आरोप लगाया।
वहीं बुधवार को इस्लामाबाद हाइकोर्ट ने जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सजा पर तत्काल रोक लगाने से को इनकार कर दिया। हालांकि अदालत ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी याचिका पर चार से पांच दिन में फैसला लिया जायेगा।
ज्ञातव्य है कि इस्लामाबाद की निचली अदालत ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में खान को तीन साल के कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, हाईकोर्ट ने खान की अर्जी पर बुधवार को सुनवाई करते हुए संघीय सरकार और पंजाब सूबे की सरकार से जवाब-तलब किया।

Most Popular