Homeझारखंड12 मार्च को PM करेंगे 85000 करोड़ की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन...

12 मार्च को PM करेंगे 85000 करोड़ की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास… यहां देखें धनबाद को क्या-क्या मिलेगा

उदय कुमार पाण्डेय । धनबाद : 12 मार्च को PM करेंगे 85000 करोड़ की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास, PM नरेंद्र मोदी 12 मार्च को रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। धनबाद रेल मंडल को भी इस दौरान विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। सिंदरी स्थित हर्ल कारखाना में लगभग 55 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का भी PM शिलान्यास करेंगे।

धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम अमित कुमार व सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने इस संबंध में आज प्रेस वार्ता कर बताया कि लगभग 85000 करोड़ की रेल परियोजनाओं का प्रधानमंत्री उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। वहीं धनबाद रेल मंडल के अधीन रेल लाइनों के दोहरीकरण, विद्युतीकरण समेत अन्य योजनाओं को भी जमीन पर उतारने की नींव प्रधानमंत्री रखेंगे।

#video

PM मोदी की उपस्थिति: उद्घाटन और शिलान्यास

धनबाद मंडल के सीनियर डीसीएम और एडीआरएम ने संयुक्त रूप से बताया कि PM मोदी 12 मार्च को 85 हजार रेल परियोनाओ का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे राष्ट्र को 10 वंदे भारत ट्रेन का सौगात भी देंगे।

PM मोदी: प्रोजेक्ट विवरण

धनबाद मंडल में नई रेल लाइन, ऑटोमेटिक सिग्नल, पैनल लॉकिंग सहित कई कार्य शामिल हैं…धनबाद मंडल में 27 प्रोजेक्ट चयनित किए गए हैं। जिसमे 27 प्रोजेक्ट को चयनित कर 11 लोकेशन पर 12 मार्च को ऑन लाइन उद्घाटन और शिलान्यास पीएम द्वारा किया जाएगा..जिसमे डीआरएम कमल किशोर सिन्हा, एडीआरएम अमित कुमार, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

कई रेलवे स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने बताया कि इन योजनाओं से आमलोंगी के साथ साथ रेल विभाग को भी काफी फायदा होगा अप और डाउन में कोडरमा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव रहेगा..ये वंदे भारत ट्रेन राची से वाराणसी और वाराणसी से रांची प्रतिदिन चलेगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular