Homeदेशकोरोना वैक्सीन की दो डोज के बाद अतिरिक्त डोज देने की अनुशंसा...

कोरोना वैक्सीन की दो डोज के बाद अतिरिक्त डोज देने की अनुशंसा पर जल्द हो सकती है नीति तैयार

मिरर मीडिया : कोरोना वैक्सीन की दो डोज के बाद अब भारत में जल्द ही कोरोना वैक्सीन के तीसरे डोज के लिए नीति तैयार किया जा सकता है। सूत्रों कि माने तो इस मुद्दे पर बातचीत को लेकर अगले सप्ताह बड़ी बैठक होने वाली है। दरअसल देश में कोरोना वैक्सीन के तीसरे डोज को लेकर एक एक्सपर्ट ग्रुप नीति तैयार करने पर काम कर रहा है। तीसरे वैक्सीन डोज की अनुशंसा शुरुआत में बूस्टर डोज की बजाए अतिरिक्त डोज के तौर पर की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना का अतिरिक्त डोज उन्हें दिया जाता है जिन लोगों की इम्युनिटी कम होती है जबकि बूस्टर डोज स्वस्थ लोगों को वैक्सीन के दूसरे डोज के कुछ महीने बाद दिया जाता है। जिन लोगों की किसी भी बीमारी के कारण इम्युनिटी कम है वो सामान्य दो डोज कार्यक्रम के जरिए पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं। इसलिए ऐसे लोगों को अतिरिक्त डोज देने की तैयारी है। वहीं स्वस्थ लोगों के लिए बूस्टर डोज की शुरुआत बाद में की जा सकती है। गौरतलब है कि विगत महीने में WHO के एक पैनल ने कम इम्युनिटी वाले लोगों के लिए अतिरिक्त डोज की अनुशंसा की थी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular