वर्कर्स कॉलेज में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, इंटर के छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

Anupam Kumar
2 Min Read

जमशेदपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय के 11वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता के उपरांत पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसपी माहालिक सर ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और पोस्टर प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया।इंटर कला में प्रथम पुरस्कार मनोनी सिंह सरदार, द्वितीय पुरस्कार नवदीप हेरेंज, तृतीय पुरस्कार गोरेति बोदरा।

इंटर वाणिज्य में प्रथम पुरस्कार दीपांशु चक्रवर्ती , द्वितीय पुरस्कार खुशी प्रियांजली कुजूर , तृतीय पुरस्कार अमृतांशु रंजन सिंह ।

इंटर विज्ञान में प्रथम पुरस्कार अजय कुमार, द्वितीय पुरस्कार प्रिंस कुमार, तृतीय पुरस्कार गुनगुन सिंह और मदिहा महमूद।

इस अवसर पर मुख्य रूप से इंटर इंचार्ज टी .एस सांगरी, प्रो सुभाष चंद् दास,प्रो लक्ष्मी कुमारी, प्रो शीला कुमारी, प्रो शिवानी गोराई , प्रो नवनीत कुमार सिंह , प्रो परिमल पति, प्रो तजिंदर कौर प्रो सुमन राय, प्रो लक्ष्मी हेंब्रम, प्रो रश्मि बाला, प्रो अजफारउल हक, प्रो प्रीति मंडल , प्रो बी महतो, प्रो अजरा बातुल, प्रो रिंकी बंसीयार, प्रो गीता गुप्ता , प्रो सुमन कुमारी सिन्हा , प्रो प्रीति सिंह, प्रो रिशा किशोर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *