जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के पीएमयू में नई टीम के चयन के लिए प्री-बिड मीटिंग आयोजित
1 min read
मिरर मीडिया : उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट (पीएमयू) की नई टीम का चयन करने के लिए प्री-बिड मीटिंग आयोजित की गई।
बैठक में डीएमएफटी पीएमयू की नई टीम के चयन के लिए दो संवेदकों ने हिस्सा लिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, विकास शाखा के कार्यालय अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, प्रधान लिपिक प्रेम लाल हांसदा तथा संवेदक के प्रतिनिधि मौजूद थे।