आगामी मॉनसून को लेकर तैयारी, बड़े नालों की सफाई शुरू
1 min read
जमशेदपुर : वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए मानसून आगमन से पहले जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्रांतर्गत सभी बड़े नालों की साफ सफाई अनिवार्य है, जिसके लिए सफाई टीम के माध्यम से कुसुम नगर, मरीन ड्राइव; बिरसा नगर जोन 9 से 11 के बीच बड़े नाले की साफ सफाई शुरू कर दी गई है।

साथ ही जुस्को की ओर से बड़े नालों की सफाई कार्य भी प्रारंभ कर दी गई है। प्रतिदिन सभी बड़े नालों की शेड्यूल वाइस साफ सफाई की जाएगी, जिसका निरीक्षण संबंधित फील्ड सुपरवाइजर, जेई, एई, नगर प्रबंधकों के माध्यम से की जाएगी।
Share this news with your family and friends...