Homeसरकारदुबई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : जलवायु पर आधारित शिखर सम्‍मेलन को...

दुबई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : जलवायु पर आधारित शिखर सम्‍मेलन को करेंगे संबोधित

मिरर मीडिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुबई में कोप-28 में विश्‍व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे। यह आयोजन महत्वपूर्ण जलवायु मुद्दों पर चर्चा का मंच उपलब्‍ध कराएगा। यह कोप-28 से अलग जलवायु वित्त, ग्रीन क्रेडिट इनीशिएटिव और लीडआईटी से संबंधित विचार-विमर्श में प्रधानमंत्री की भागीदारी का साक्षी भी बनेगा। PM मोदी इस सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए दो दिन की संयुक्‍त अरब अमीरात यात्रा पर देर रात दुबई पहुंचे।

कोप-28 विश्‍व नेताओं का महत्वपूर्ण मंच है जो जलवायु परिवर्तन से निपटने और पेरिस समझौते के तहत हुई प्रगति का आकलन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसका उद्देश्‍य जलवायु कार्रवाई के क्षेत्र में भावी प्रयासों के लिए कार्यनीतिक रूपरेखा तैयार करना भी है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular