HomeधनबादDhanbadदेश से फरार हुआ प्रिंस खान उर्फ हैदर अली : पासपोर्ट बनाने...

देश से फरार हुआ प्रिंस खान उर्फ हैदर अली : पासपोर्ट बनाने में दिखी पुलिस की लापरवाही तो सस्पेंड हुए बैंकमोड़ थाना का SI

मिरर मीडिया : गैंगेस्टर प्रिंस खान उर्फ हैदर अली पर धनबाद के विभिन्न थानों में 40 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज होने के बावजूद पासपोर्ट बनाने में पुलिस की लापरवाही से देश छोड़कर फरार हो गया है। उसने अपना टूरिस्ट वीजा बनवाया और जानकारी के अनुसार मध्य पूर्व के किसी देश में भागने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार गैंगेस्टर प्रिंस खान अभी मिडिल ईस्ट या खाड़ी या पड़ोस के किसी इस्लामिक देश में हो सकता है। पुलिस ने उसका लोकेशन खोज निकाला है। 

इधर पासपोर्ट बनाने के मामले में बैंकमोड़ थाना में पदस्थापित दरोगा कालिका राम नप गए और कार्रवाई करते हुए एसएसपी संजीव कुमार ने सस्पेंड कर दिया है। जबकि बैंकमोड़ थाना के तत्कालीन व वर्तमान में कतरास थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह को शो कॉज किया गया है।

दरअसल सूत्रों कि माने तो वर्ष 2021 में ही गैंगस्टर प्रिंस खान ने हैदर अली के नाम से पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन दिया था,पासपोर्ट ऑफिस ने इसकी प्रक्रिया करते हुए कागजात पुलिस वेरिफिकेशन के लिए बैंकमोड़ थाना भेजा, कागजात आने के बाद जांच का जिम्मा बैंकमोड थाना में पदस्थापित तत्कालीन दारोगा कालिका राम को दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर कालिका राम ने प्रिंस उर्फ़ हैदर का पुलिस वेरिफिकेशन किया, वेरिफिकेशन के बाद कलिका राम ने संबंधित कागजात पर लिखा कि हैदर अली अपने निवास स्थान पर नहीं पाया गया।


वहीं सब इंस्पेक्टर कालिका राम ने हैदर अली उर्फ़ प्रिंस के संबंध में वेरिफिकेशन फॉर्म पर यह नहीं लिखा कि उसके खिलाफ धनबाद के विभिन्न थानों में दर्जनों आपराधिक मामला दर्ज है और कई संगीन मामले में जेल जा चुका है। वेरिफिकेशन फॉर्म पर कुछ भी आपतिजनक बात नहीं लिखे होने के कारण पासपोर्ट कार्यालय ने उसका पासपोर्ट बना दिया।

विदित हो कि गैंगेस्टर प्रिंस खान नन्हे हत्याकांड के बाद से ही पिछले डेढ़ साल से धनबाद से गायब है। और एक के बाद एक कई तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। पुलिस उसके पीछे लगी और सीआईडी की मदद से जांच शुरू की, जांच के दौरान खुलासा हुआ कि प्रिंस बकायदा पासपोर्ट बनाकर टुरिस्ट वीजा पर धनबाद से भाग गया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular