धनबाद। 20 नवंबर 2025 को पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक इंदु दुबे ने OSBK गुड्स प्वाइंट्स, भुरकुंडा गुड्स शेड और बरकाकाना स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोडिंग प्वाइंट्स पर उपलब्ध यातायात एवं परिचालन सुविधाओं, सुरक्षा उपकरणों, कार्य-प्रणाली और प्रबंधन व्यवस्था की गहन समीक्षा की।
दुबे ने बरकाकाना स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का भी विस्तार से निरीक्षण किया। उन्होंने माल लदान कार्यों की निरंतरता, निगरानी तंत्र की मजबूती, सुरक्षा मानकों के अनुपालन और यातायात संचालन की दक्षता का आकलन करते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने माल परिवहन की दक्षता बढ़ाने, परिचालन प्रक्रियाओं को और सुव्यवस्थित करने तथा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक समेत मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

