मृतक धनंजय के आवास पहुंची रागिनी सिंह : परिवार को बंधाया ढांढस : बोली झारखंड सरकार में अपराधियों को प्रशासन का बिल्कुल भी भय नहीं
1 min read
मिरर मीडिया : सिंह मेंशन समर्थक 31 वर्षीय धनंजय कुमार यादव के परिजनों से मिलने रागिनी सिंह उनके आवास पहुंची। बता दें कि कतरास मोड़ सिंह नगर में सोमवार की देर रात आधा दर्जन अपराधियों द्वारा सिंह मेंशन समर्थक 31 वर्षीय धनंजय कुमार यादव को चाकू, भुजाली से मार मार कर लहूलुहान करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस बाबत भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह मृतक धनंजय कुमार यादव के सिंह नगर स्थित आवास पहुंची एवं मृतक की मां पत्नी एवं बच्चों से मिल उन्हें अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया।
मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि प्रशासन का बिल्कुल भी भय नहीं रहा। झरिया में आए दिन इस तरह की घृणित और नृसंस हत्या होते आ रही हैं। कोई ना कोई अपराधियों की गोली का शिकार हो रहा है लेकिन प्रशासन, सत्ता और शासन में मिलीभगत कर अपराधियों का हौसला बढ़ा रही है आए दिन इस तरह की वारदातों में किसी का बेटा किसी का पिता किसी का भाई घटना के शिकार हो रहे हैं लेकिन शासन के प्रभाव में प्रशासन निष्पक्ष जांच ना कर खानापूर्ति करती है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य के महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर मामले को संज्ञान में दिया जाएगा। मौके पर परिजनों के अलावा भाजपा के वरीय पदाधिकारी समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
बता दें कि सोमवार की देर रात सिंह नगर में मेंशन समर्थक धनंजय यादव के घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी स्वजन का रो रो कर बुरा हाल है धनंजय की बहन मीना देवी ने झरिया थाने में रघुकुल समर्थक रामबाबू धिक्कार समेत 7 पर हत्या की प्राथमिकी कराई है पोस्टमार्टम में पता चला कि धनंजय के शरीर पर धारदार हथियार से वार किए गए थे।