Railway News पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश द्वारा आज विभिन्न स्टेशनों का गहन निरीक्षण कर यात्री सुविधा एव संरक्षा से जुड़े पहलुओं का जायजा लिया गया।

डिजिटल डेस्क । धनबाद : महाप्रबंधक द्वारा सर्वप्रथम गया स्टेशन का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक ने गया स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय, बुकिंग-रिजर्वेशन काऊन्टर, प्लेटफॉर्म, डिस्प्ले बोर्ड, कैटरिंग स्टॉल, पैदल ऊपरगामी पुल, पैनल रूम सहित यात्री सुविधा-संरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। महाप्रबंधक द्वारा यहां जारी रेल विकास से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया गया।

इसी क्रम में महाप्रबंधक द्वारा धनबाद मंडल के हजारीबाग टाउन स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया महाप्रबंधक ने यहां पैनल रूम, साफ-सफाई सहित यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। महाप्रबंधक द्वारा बानाडाग कोल साइडिंग का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी-निर्माण दक्षिण एवं अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा भी निरीक्षण में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें –
- Jharkhand -सनातन को जानने 20 जापानी शिवभक्तों की टोली पहुंची देवघर बाबा बैधनाथ धाम
- बिद्युत बरण महतो ने बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में जमशेदपुर से दाखिल किया नामांकन
- Dhanbad LokSabha: भाजपा प्रत्याशी समेत दो उम्मीदवारों ने किया नामांकन, तीन लोगों ने खरीदा पर्चा
- Summer Special Trains: गर्मी के मौसम में रेलवे मेहरबान, अतिरिक्त पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का किया जाएगा परिचालन
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।