HomeधनबादDhanbadRailway News: कोटशिला स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द,...

Railway News: कोटशिला स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले मार्ग, जाने अपनी ट्रेन का हाल

दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा मंडल के कोटशिला स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है। इस कार्य के प्रभाव से कई ट्रेनों को रद्द, पुनर्निर्धारित और उनके मार्ग में बदलाव किया गया है।

कान्ड्रा-चांडिल खंड में ब्लॉक के कारण परिवर्तित ट्रेनों को अब पुनर्बहाल कर दिया गया है।

निरस्त वाली ट्रेने

04 दिसंबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 08151/08152 टाटा-बरकाकाना-टाटा पैसेंजर स्पेशल।

आंशिक समापन/प्रारंभ ट्रेने

04 और 05 दिसंबर 2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 13301/13302 धनबाद-टाटा-धनबाद सुवर्ण रेखा एक्सप्रेस।

मार्ग परिवर्तित वाली ट्रेने

04 और 05 दिसंबर 2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस।

04 और 05 दिसंबर 2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस।

पुनर्निर्धारित ट्रेन

05 दिसंबर 2024 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल, पुनर्निर्धारित समय से चलेगी।

कोटशिला स्टेशन पर एनआई कार्य के चलते ट्रेने हुई प्रभावित

यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण 06 से 07 दिसंबर 2024 के बीच इन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव होगा।

निरस्त ट्रेने

13504/13503 हटिया-बरद्घमान-हटिया एक्सप्रेस (06 और 07 दिसंबर 2024)।

08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू (06 और 07 दिसंबर 2024)।

मार्ग परिवर्तित वाली ट्रेने12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (07 दिसंबर 2024) – मुरी-बरकाकाना-चंद्रपुरा।

18427 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (07 दिसंबर 2024) – मुरी-बरकाकाना-चंद्रपुरा।

13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस (07 दिसंबर 2024) – मुरी-बरकाकाना-चंद्रपुरा।

अन्य प्रमुख ट्रेनों जैसे 12019/12020 शताब्दी एक्सप्रेस, 12365/12366 जनशताब्दी एक्सप्रेस, और 13319/13351 धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस के मार्गों में भी बदलाव किया गया है।

पुनर्निर्धारित ट्रेन

07 दिसंबर 2024 को धनबाद से चलने वाली 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल, 60 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व ट्रेनों की स्थिति जांच लें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपडेट लेते रहें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular