रांची: यात्रियों की सुविधा और उनके सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह विस्तार दिसंबर 2024 के अंत तक रहेगा।
रांची-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल (02877)दिन: प्रत्येक शुक्रवार समयावधि: 6 दिसंबर 2024 से 27 दिसंबर 2024 तक
आनंद विहार टर्मिनल-रांची स्पेशल (02878)दिन: प्रत्येक रविवार समयावधि: 8 दिसंबर 2024 से 29 दिसंबर 2024 तक
इन स्पेशल ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 02877/02878 रांची-आनंद विहार टर्मिनल-रांची स्पेशल के मौजूदा समय और ठहराव के अनुसार ही रहेगा।
रेलवे के इस निर्णय से त्योहारों और छुट्टियों के दौरान यात्रियों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी।