Homeराज्यJamshedpur NewsRailway News : इस माह बना रहें सफ़र का मन, तो देख...

Railway News : इस माह बना रहें सफ़र का मन, तो देख लें ये लिस्ट, 18 मई तक टाटानगर समेत कोल्हान से गुजरने वाली 30 जोड़ी ट्रेनें रद्द, 12 का रूट डायवर्ट

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : अगर आप मई महीने में ट्रेन से सफ़र करने का मन बना रहे है तो यह खबर आपके काम की है। रेलवे ने टाटानगर समेत कोल्हान से गुजरने वाली 30 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 18 मई तक इस रूट पर ये ट्रेनें नहीं चलेंगी। इसकी बड़ी वजह रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के संतरागाछी स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग काम होना है। 30 अप्रैल से लेकर 18 में के बीच 207 मेमू और इएमयू लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वही 12 जोड़ी ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट
3 और 7 मई को पनसकुरा हावड़ा इएमयू और हावड़ा आमता हावड़ा इएमयू संतरागाछी तक चलेगी। 11 और 17 मई को आद्रा हावड़ा आद्रा एक्सप्रेस, भद्रक हावड़ा एक्सप्रेस खड़गपुर तक चलेगी। 11 और 17 में को आमता हावड़ा आमता इएमयू टर्मिनेट रहेगी। इसी तरह 11 और 17 मई को हावड़ा आमता, हावड़ा इएमयू, खड़गपुर हावड़ा इएमयू, हावड़ा मिदनापुर इएमयू, हल्दिया हावड़ा हल्दिया इएमयू, पनसुकरा हावड़ा इएमयू, हावड़ा पनसकुरा इएमयू, मेचेदा हावड़ा इएमयू, हावड़ा पनसुकरा, आमता हावड़ा इएमयू, आमता हावड़ा इएमयू को टर्मिनेट की गयी है।

यह ट्रेनें रहेगी रद्द
2 मई को संबलपुर-शालीमार, 3 मई को शालीमार-संबलपुर, 3 और 17 मई को शालीमार- बादामपहाड़, 4 और 18 मई को बादामपहाड़-शालीमार, 4 और 18 मई को बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़, 4 मई को पुरी-शालीमार, 5 मई को शालीमार-पुरी, 5, 17 और 18 मई को संतरागाछी- पुरुलिया-हावड़ा, 6 मई को विशाखापट्टनम-शालीमार, 7 मई को शालीमार-विशाखापट्टनम, 6 मई को पुरी-शालीमार, 7 मई को शालीमार-पुरी, 6 मई को संबलपुर-शालीमार, 7 मई को शालीमार-संबलपुर, 11 मई को हावड़ा-पुरी-हावड़ा शताब्दी, 10 मई को उदयपुर सिटी-शालीमार, 11 मई को शालीमार-उदयपुर सिटी, 9 मई को पोरबंदर- संतरागाछी, 11 मई को संतरागाछी-पोरबंदर, 11 मई को हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू, 11 मई को हावड़ा दीघा कंडारी, 11 मई को दीघा-हावड़ा, 9 मई को तिरुवनंतपुरम उत्तर-शालीमार, 12 मई को शालीमार-तिरुवनंतपुरम, 10 और 17 मई को हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा, 10 और 17 मई को हावड़ा-बोकारो, 11 और 17 मई को हावड़ा- हटिया-हावड़ा, 11 और 17 मई को हावड़ा-पुरी-हावड़ा 10 मई को हावड़ा-जगदलपुर-हावड़ा, 10 मई को सिकंदराबाद-संतरागाछी, 11 मई को संतरागाछी-सिकंदराबाद, 17 मई को कांटाबाजी-हावड़ा इस्पात, 18 मई को हावड़ा कांटाबाजी इस्पात, 16 मई को अहमदाबाद-हावड़ा, 17 मई को हावड़ा-अहमदाबाद, 16 मई को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा मेल, 17 मई को हावड़ा- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मेल, 17 मई को संतरागाछी-दीघा- संतरागाछी, 17 मई को पुरी- शालीमार, 18 मई को शालीमार- पुरी, 17 मई को शालीमार- भोजुड़ीह-शालीमार, 17 और18 मई को हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी, 17 मई को हावड़ा- दीघा-हावड़ा और 18 मई को हावड़ा-दीघा-हावड़ा।

Most Popular

error: Content is protected !!