रेलवे न्यूज़ : Railway News गर्मी के मौसम में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा :
- गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 02.05.2024 को गया से 18.00 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 03.05.2024 को आनंद विहार से 12.00 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 03.05.2024 को गया से 18.00 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03654 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 03654 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 04.05.2024 को आनंद विहार से 12.00 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल- गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 02.05.2024 को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09192 दरभंगा-बांद्रा स्पेशल- गाड़ी संख्या 09092 दरभंगा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 05.05.2024 को दरभंगा से 15.00 बजे खुलकर समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, के रास्ते 21.45 बजे पटना जं. रूकते हुए 08.05.2024 को 14.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09194 जयनगर-उज्जैन स्पेशल- गाड़ी संख्या 09194 जयनगर-उज्जैन स्पेशल दिनांक 02.05.2024 को जयनगर से 21.30 बजे खुलकर समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, के रास्ते 03.05.2024 को 05.45 बजे पटना जं. रूकते हुए 04.05.2024 को 06.30 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09450 हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल- गाड़ी संख्या 09450 हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल दिनांक 03.05.2024 को हावड़ा से 20.00 बजे खुलकर धनबाद, गया, डीडीयू के रास्ते 03.05.2024 को 05.45 बजे पटना जं. रूकते हुए 05.05.2024 को 23.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें –
- Jharkhand -सनातन को जानने 20 जापानी शिवभक्तों की टोली पहुंची देवघर बाबा बैधनाथ धाम
- बिद्युत बरण महतो ने बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में जमशेदपुर से दाखिल किया नामांकन
- Dhanbad LokSabha: भाजपा प्रत्याशी समेत दो उम्मीदवारों ने किया नामांकन, तीन लोगों ने खरीदा पर्चा
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।