मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Railway News दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा मंडल में बेरो- रामकनाली खंड, कांटाडीह-उर्मा खंड और चांडिल-निमडीह खंड में ब्लॉक लिया जाएगा जिस कारण 02.06.24 को गाड़ी संख्या 13301 धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 13302 टाटा- धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का आद्रा स्टेशन से आंशिक प्रारंभ किया जाएगा।
यह भी पढ़ें –
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।