मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad Election Updates जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में मतगणना से संबंधित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को न्यू टाउन हॉल में प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी कर्मी पारदर्शिता के साथ और ध्यान केंद्रित कर वोटों की गिनती करेंगे। काउंटिंग नॉन स्टॉप चलेगी। शुरु से अंत तक, हर राउंड में, सतर्क रहकर गिनती करेंगे। लापरवाही की गुंजाइश और एक अंक की भी गलती नहीं होनी चाहिए। फ्लो चार्ट से कंट्रोल यूनिट का मिलान कर लेंगे।
पहचान पत्र लगाकर रखना अनिवार्य:
उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी जिला प्रशासन द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र लगाकर समय पर कृषि बाजार समिति पहुंचेंगे। बाजार समिति में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। मतगणना स्थल पहुंचने के लिए कलेक्ट्रेट से रिंग बस सेवा उपलब्ध रहेगी।
मतगणना के दिन परिसर रहेगा नो स्मोकिंग जोन:
प्रांगण से बाहर निकलने पर एजेंट को नहीं मिलेगी दोबारा एंट्री:
मतगणना हॉल में मोबाइल फोन या किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। 4 जून को कृषि बाजार समिति परिसर नो स्मोकिंग जोन रहेगा। वहीं काउंटिंग के दौरान कृषि बाजार प्रांगण से बाहर निकलने वाले एजेंट को दोबारा एंट्री नहीं दी जाएगी।
न्यू टाउन हॉल में काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग माइक्रो आब्जर्वर, पोस्टल बैलट व कंट्रोल यूनिट की गिनती की प्रक्रिया, कंट्रोल यूनिट रिसीलिंग की प्रक्रिया सहित अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीओ उदय रजक, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा के अलावा बोकारो व चंदनकियारी के एआरओ, सभी एईआरओ व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें –
- Dhanbad: पुलिस कर्मियों ने ली तंबाकू से दूर रहने की शपथ
- Dhanbad Election Updates: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल की तैयारीयों का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।