झाड़ियों में लगी आग की चपेट में आया रेलवे का उपकरण बॉक्स एवं वायर : लाखों का समान जला : समय रहते पाया गया आग पर काबू
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद के हिल कॉलोनी में रेलवे के रखे उपकरण बॉक्स में गुरुवार को आग लग गई देखते ही देखते आग ने भयानक रुप धारण कर लिया।

वहीं स्थानीयों द्वारा इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई जिसके बाद मौके पर अग्निशमन की टीम पहुंचकर आग पर काबु पाया।

विदित हो कि कुछ माह पुर्व भी आगजनी में रेलवे के करोड़ों रुपए के केबल वायर जल कर राख हो गए थे जिससे रेलवे को काफी क्षति पहुंची थी बावजूद रेलवे के अधिकारी ऐसी घटना से अब तक सजग नही हुए।

वहीं अग्निशमन के अधिकारी ने बताया कि हिल कॉलोनी स्थित मजार रोड के पास किसी शरारती तत्व द्वारा झाड़ियों में आग लगा दी गई और यह आग रेलवे द्वारा रखे बॉक्स एवं वायर में लग गई
जिससे यह आग धीरे-धीरे फैलता ही जा रहा था।
हालंकि बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। क्योंकि पास में ही रेलवे क्वार्टर तथा अन्य कीमती सामान भी मौजूद थे।