वेटिंग लिस्ट से मिलेगी राहत: संक्रांति पर घर जाने वालों के लिए रेलवे का ‘स्पेशल गिफ्ट’

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे ने जनवरी के मध्य में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर दी है। ट्रेन टिकटों की भारी मांग और वेटिंग लिस्ट को देखते हुए, रेलवे प्रशासन ने 10 से 16 जनवरी के बीच कुल आठ प्रमुख ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है।
​इस पहल से चक्रधरपुर, रांची और खड़गपुर रेल मंडलों से होकर गुजरने वाले यात्रियों को न केवल आसानी से कंफर्म सीटें मिल सकेंगी, बल्कि उनका सफर भी अधिक सुखद होगा।

किन ट्रेनों में बढ़ेंगी सीटें?
​रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यात्रियों की भीड़ को मैनेज करने के लिए अलग-अलग श्रेणियों के कोच जोड़े जा रहे हैं।
राउरकेला-भुवनेश्वर इंटरसिटी (22839): 10 जनवरी को सफर करने वाले यात्रियों के लिए इस ट्रेन में एक अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ा जाएगा।
हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12837): 10 से 16 जनवरी तक इस ट्रेन में नियमित रूप से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच उपलब्ध रहेगा।
रूपसी बंगला एक्सप्रेस (12883/12884): संतरागाछी और पुरुलिया के बीच चलने वाली इस ट्रेन में 11 और 12 जनवरी को दोनों दिशाओं से एक-एक अतिरिक्त नॉन-एसी चेयर कार कोच लगाया जाएगा।

रांची से चलने वाली ट्रेनें: रांची रेल मंडल की तीन प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दी गई है। इसमें 10 जनवरी को रांची-गोड्डा एक्सप्रेस (18603) और रांची-बनारस एक्सप्रेस (18611) शामिल हैं, जबकि 11 जनवरी को रांची-गोड्डा इंटरसिटी (18619) में भी एक अतिरिक्त स्लीपर कोच बढ़ाया जाएगा।

सांतरागाछी-यलहंका स्पेशल (02863): लंबी दूरी के यात्रियों की सुविधा के लिए 15 जनवरी को इस स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त थर्ड एसी (3AC) कोच जोड़ने का फैसला लिया गया है।

रेलवे के इस कदम से खासकर संक्रांति और त्योहारों के समय घर जाने वाले यात्रियों को काफी मदद मिलेगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी सीटों की उपलब्धता की ताजा स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ काउंटर से चेक कर लें।

Share This Article