रेलवे न्यूज़ : Summer Special Trains गर्मी के मौसम में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसी कड़ी में 05 जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा :
- गाड़ी सं. 06217/06218 यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर समर स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-नागपुर के रास्ते) – गाड़ी संख्या 06217 यशवंतपुर-गया समर स्पेशल यशवंतपुर से 04.05.2024 से 25.05.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 07.30 बजे खुलकर सोमवार को 07.30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 06218 गया-यशवंतपुर समर स्पेशल गया से 06.05.2024 से 27.05.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 23.45 बजे खुलकर बुधवार को 22.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल में, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे।
- गाड़ी सं. 07315/07316 हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि समर स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र -पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल-पुणे के रास्ते) – गाड़ी संख्या 07315 हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल हुब्बल्लि से 30.04.2024 से 28.05.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 17.20 बजे खुलकर बुधवार को 05.15 बजे पुणे, गुरूवार को 11.15 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 13.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 07316 मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि समर स्पेशल 03.05.2024 से 31.05.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर 14.50 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए शनिवार को 18.55 बजे पुणे तथा रविवार को 07.00 बजे हुब्बल्लि पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।
- गाड़ी सं. 06091/06092 कोच्चुवेली-बरौनी-कोच्चुवेली समर स्पेशल (किउल-झाझा- धनबाद-रांची-राउरकेला-पेरम्बूर-कोयम्बटूर के रास्ते) – गाड़ी संख्या 06091 कोच्चुवेली-बरौनी समर स्पेशल कोच्चुवेली से 04.05.2024 से 29.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 08.00 बजे खुलकर सोमवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 06092 बरौनी-कोच्चुवेली समर स्पेशल बरौनी से 07.05.2024 से 02.07.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 23.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 13.30 बजे कोच्चुवेली पहुंचेगी। इस स्पेशल में, शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे।
- गाड़ी सं. 06093/06094 मंगलूरु सेंट्रल-बरौनी-मंगलूरु सेंट्रल समर स्पेशल (किउल-झाझा- धनबाद-रांची-राउरकेला-पेरम्बूर-कोयम्बटूर के रास्ते) – गाड़ी संख्या 06093 मंगलूरु सेंट्रल-बरौनी समर स्पेशल मंगलूरु सेंट्रल से 05.05.2024 से 30.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 14.15 बजे खुलकर मंगलवार को 22.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 06094 बरौनी-मंगलूरु सेंट्रल समर स्पेशल बरौनी से 08.05.2024 से 03.07.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को 23.45 बजे खुलकर शनिवार को 12.30 बजे मंगलूरु सेंट्रल पहुंचेगी। इस स्पेशल में, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे।
- गाड़ी सं. 09619/09620 उदयपुर सिटी-कोलकाता-उदयपुर सिटी समर स्पेशल (अजमेर-जयपुर-आगरा कैंट-कानपुर-प्रयागराज-डीडीयू-गया-धनबाद के रास्ते) – गाड़ी संख्या 09619 उदयपुर सिटी-कोलकाता समर स्पेशल 05.05.2024 से 30.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को उदयपुर सिटी से 14.05 बजे खुलकर सोमवार को 14.55 बजे डीडीयू, 17.40 बजे गया एवं 20.30 बजे धनबाद रूकते हुए मंगलवार को 04.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 09620 कोलकाता-उदयपुर सिटी समर स्पेशल 07.05.2024 से 02.07.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से 05.30 बजे खुलकर सोमवार को 10.55 बजे धनबाद, 14.20 बजे गया एवं 17.50 बजे डीडीयू रूकते हुए बुधवार को 23.15 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।
यह भी पढ़ें –
- Jharkhand -सनातन को जानने 20 जापानी शिवभक्तों की टोली पहुंची देवघर बाबा बैधनाथ धाम
- बिद्युत बरण महतो ने बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में जमशेदपुर से दाखिल किया नामांकन
- Dhanbad LokSabha: भाजपा प्रत्याशी समेत दो उम्मीदवारों ने किया नामांकन, तीन लोगों ने खरीदा पर्चा
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।