जमशेदपुर : लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कें पानी से लबालब है। नदियां और नालियां उफान पर है। खराब मौसम को देखते हुए लोग घरों में ही कैद है। तेज़ आंधी व भारी बारिश के चलते बिजली आपूर्ति ठप है।

रास्तों पर जल जमाव और पेड़ गिरे होने से राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह तो लोगों के घरो की छत पर भी पेड़ गिर गए है।

शुक्रवार शाम से ही तेज हवा की वजह से कई जगहों पर पेड़ों की डालियां टूट कर गिर गई हैं। इस वजह से आवागमन बाधित है।

भालुबासा चौराहे पर एक पेड़ के गिर जाने से यातायात बाधित है। दूसरी तरफ टेल्को में भी विशालकाय पेड़ गिरने से लोगों को राह से गुजरने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सबसे अधिक परेशानी तो बिजली कटौती से हो रही है। कई इलाकों में तेज आंधी तूफान की वजह से शुक्रवार रात से ही बिजली नहीं है। बिजली के खंभे गिर गए है। गोविंदपुर, राहरगोड़ा समेत कई इलाकों में यही नज़ारा देखने को मिल रहा है।

शहर के बड़े हिस्से में जहां ओवरहेड वायरिंग सिस्टम के जरिए बिजली की आपूर्ति की जाती है, बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। लगातार हो रही बारिश एवं तेज हवा के बहाव से कई पेड़ की शाखाएं ओवरहेड लाइन पर गिर गई हैं। कुछ 33 केवी और 11 केवी लाइनों में इंसुलेटर भी पंक्चर हो गए हैं। बिजली विभाग की टीम पर्याप्त मानवशक्ति के साथ बिजली आपूर्ति की बहाली के लिए काम कर रही है लेकिन लगातार बारिश के कारण बुरी तरह बाधित है।

वहीं जिले में 19 अगस्त से लगातार हो रही बारिश के कारण खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गई है। नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर आश्रय लेने की जिला प्रशासन ने अपील की है। साथ ही जिला प्रशासन अपील करते हुए कहा है कि नदी किनारे नहीं जाएं, सुरक्षित आश्रय गृह में शरण लें।