Homeदेशविपक्षी पार्टियों के सांसदों द्वारा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को लेकर भावुक हुए...

विपक्षी पार्टियों के सांसदों द्वारा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को लेकर भावुक हुए राजयसभा सभापति वेंकैया नायडू




मिरर मीडिया : मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू भावुक हो गए। दरअसल उपराष्ट्रपति राज्यसभा में विपक्षी पार्टियों के सांसदों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के प्रति क्षोभ प्रकट किया और कहा कि उनके व्यवहार से सदन की बेअदबी हुई है। उन्होंने कहा कि कुछ सांसदों टेबल पर बैठ गए और कुछ तो टेबल पर चढ़ गए। इस बाबत
वेंकैया नायडू ने विपक्षी पार्टियों के सांसदों द्वारा अमर्यादित व्यवहार को लेकर कहा, “मुझे बहुत दुख है कि मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही लगातार सदन की बेअदबी की जा रही है। ऐसा लगता है जैसे सदन में कुछ वर्गों के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है।

सभापति ने आगे कहा, ‘हमारे मंदिरों में भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश की इजाजत एक सीमा तक ही होती है। उससे आगे नहीं होती। सदन के इस गर्भगृह में प्रवेश करना ही एक तरह से उसकी बेअदबी है और ऐसा सालों से होता आ रहा है। वहीं सदन के कुछ सदस्यों ने सदन की बेअदबी को फिल्माया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने पब्लिक को दिखाया है कि किस तरह सदन की गरिमा भंग की जा रही है। ये कुछ सदस्यों के बीच खुद को प्रतिस्पर्धी और आक्रामक दिखाने की होड़ का परिणाम है।

गौरतलब हैं कि बुधवार को राज्यसभा दोपहर 12 बजे के लिए स्थगित कर दी गई थी। वहीं विपक्ष के सांसद लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्षी पार्टियां मानसून सत्र की शुरुआत से ही पेगासस जासूसी मुद्दा और कृषि बिल के मसले पर चर्चा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं। बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular