Homeपर्व -त्यौहारझारखंड समेत पूरे देशभर में कल मनाया जाएगा रक्षाबंधन, आज की जगह...

झारखंड समेत पूरे देशभर में कल मनाया जाएगा रक्षाबंधन, आज की जगह अब कल बंद रहेंगे स्कूल और कार्यालय

मिरर मीडिया : झारखंड समेत पूरे देशभर में भाई बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों पर हैं। बिहार झारखंड के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार 31 अगस्त को ही राखी का त्योहार मनाया जा रहा है। इसे देखते हुए राज्यभर के सरकारी कार्यालयों और स्कूलों के अवकाश का दिन भी बदल दिया गया है। मालूम हो कि पहले यह छुट्टी 30 अगस्त को घोषित थी। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने इसमें बदलाव करते हुए अब गुरुवार को अवकाश घोषित किया है। राज्यभर के सरकारी कार्यालय और स्कूल अब बुधवार को खुले रहेंगे, जबकि गुरुवार को बंद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने भी इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश गैर सरकारी सहायता प्राप्त, सामान्य तथा अल्पसंख्यक स्कूलों पर भी लागू होगा। ज्यादातर निजी स्कूलों ने भी छुट्टी के कैलेंडर में सुधार करते हुए बुधवार के बजाय गुरुवार को अवकाश की घोषणा कर दी है। हालांकि बैंक खुले रहेंगे।

वहीं पंडितों के अनुसार इस बार पूर्णिमा का मान दो दिन प्राप्त हो रहा है। भद्रारहित काल में कभी भी बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं। पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से हो रही है, जबकि इसका समापन 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 45 मिनट पर होगा। ऐसे में गुरुवार 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 45 मिनट से पूर्व रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त है। गुरुवार को पूर्णिमा की उदया तिथि होने के कारण पूरे दिन लोग रक्षाबंधन मना सकेंगे। 30 अगस्त की सुबह 10 बजकर मिनट से भद्रा नक्षत्र शुरू हो जा रहा है, जो रात 9 बजकर 01 मिनट तक है। 30 अगस्त को रात में नौ बजे बाद राखी बांधने का मुहूर्त है।

Most Popular