रैली निकाल सांसद विद्युत महतो का विरोध, कहा-विकास नहीं तो वोट नहीं

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : लोकसभा के महात्योहार का दौर चल रहा है। जमशेदपुर में भी वोट पड़ने में बस चंद दिन ही बाकी है। इधर ग्रामीण सांसद से नाराज़ है। बदहाल सड़क से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को जोरदार रैली निकालकर बीजेपी सांसद विद्युत वरण महतो पर आक्रोश जताया। हेंसड़ा से लेकर पालीडीह तक करीब 3 किलोमीटर तक की सड़क सांसद विद्युत महतो की ओर से पिछले 10 सालों के बाद भी नहीं बनवाए जाने के कारण गांव के लोग गोलबंद हो गए। लोगों ने रैली निकालकर और हाथों में तख्तियां लेकर सांसद विद्युत वरण महतो का विरोध किया। लोगों ने साफ कहा कि वे विद्युत वरण महतो को इस बार वोट नहीं देने वाले हैं। जो विकास करेगा उसी को वोट देंगे। गांव के लोगों का कहना है कि पोटका के एनएच 220 में करीब तीन किलोमीटर तक सड़क बेहद खराब है। सड़क जर्जर होने के साथ-साथ गड्ढ़े भी हो गए हैं। सड़क से धूल उड़ती है और यह लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। घर से बाहर निकलना या बाहर कपड़े सुखाने तक में परेशानी हो रही है।

Share This Article