डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: लोकसभा चुनाव के बीच प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने गुरुवार को कहा कि अगर INDIA गठबंधन की सरकार बनी तो महिलाओं को सशक्तिकरण और उन्हें मजबूत करने का काम करेगी।
महिलाओं के खाते में हर महीने जमा होंगे 8500 रूपये: प्रियंका
चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका ने कहा कि देश भर में हमारी बहनें उत्साह के साथ इंडिया अलायंस की सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। जुलाई से महिलाओं के खाते में हर महीने 8500 रुपये यानी सालाना 1 लाख रुपये जमा होने से हर परिवार की आर्थिक स्थिति बदल जाएगी।
उन्होंने आगे इस बात पर जोर दिया कि सरकारी नौकरियों में हिस्सेदारी से महिला शक्ति मजबूत होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आशा, आंगनवाड़ी और रसोइया बहनों के मानदेय में केंद्र का योगदान दोगुना किया जाएगा। 25 लाख रुपये की बीमा योजना आपको मेडिकल खर्च के दलदल से बाहर निकालेगी। हालात बदल जायेंगे।
भाजपा पर जमकर बोला हमला
इससे पहले बुधवार को प्रियंका ने भाजपा पर उच्च मुद्रास्फीति (inflation) से निपटने में असमर्थ होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देशभर की महिलाएं एक ही बात कह रही हैं कि महंगाई ने जीना मुश्किल कर दिया है घर चलाना मुश्किल हो गया है। घर का हर सामान पहुंच से बाहर हो गया है। एक सिलेंडर जिसकी कीमत 400 रु थी जो 1200 रुपये में मिल रहा है। तेल, दाल, आटा, चीनी, चावल, सब्जी सब कुछ बेहद महंगा हो गया है।
प्रियंका ने आगे कहा कि बच्चों की पढ़ाई और दवा का खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है, साथ ही उन्होंने कहा, आज जनता जवाबदेही की मांग कर रही है और प्रधानमंत्री जवाब देने के बजाय अप्रासंगिक बातें करके ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन देशवासी सब समझ चुके हैं। एक ही काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। इस बार जनता अपने मुद्दों पर वोट करेगी और एक ऐसी सरकार बनाएगी जो अरबपतियों के लिए नहीं बल्कि आम लोगों के लिए समर्पित होगी।
यह भी पढ़ें –
- Big Breaking -लंबी पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार
- Election 2024 :’25 को 25 के साथ’ करें मतदान, टाटा वर्कर्स यूनियन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।