जय श्री राम धनबाद महानगर सेवा समिति की बैठक पुलिस लाइन स्थित बालाजी होटल में आयोजित हुई जहां सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन बालाजी होटल एचडीएफसी बैंक के समीप मंच बनाया जाएगा जहां LED स्क्रीन से प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण किया जाएगा. साथ ही प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक पुरे हीरापुर क्षेत्र में शोभायात्रा निकाला जाएगा जिसका समापन पुलिस लाइन कार्यक्रम स्थल पर होगा इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर एवं हनुमान चालीसा पाठ एवं राम स्तुति कर किया जाएगा.
इस दौरन सभी रामभक्तों को श्री राम पट्टा और हनुमान चालीसा वितरण किया जाएगा. जिसके बाद दोपहर 1 बजे से 7 बजे तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा. इस निमित रणधीर वर्मा चौक से आइ एस एम गेट तक जय श्री राम के झंडों से पूरे इलाके को पाट दिया जाएगा.
कार्यक्रम के आयोजन समिति के सदस्य
मुकेश पाण्डेय.श्रवण झा.इंद्र सिंह राजाराम दत्ता.सुनील पाण्डेय.विकास सॉ. धीरेंद्र ब्रह्मचारी.अखिलेश झा. अनिल कुमार शर्मा.नरेंद्र त्रिवेदी.राजेश अग्रवाल. नवीन अग्रवाल. शेखर कुमार.बलदेव शॉ.संजय गुप्ता.पंचम अग्रवाल. अनिल रवानी.विजय अग्रवाल.मुकेश गुप्ता इत्यादि द्वारा बैठक कर उक्त निर्णय लिया गया