लोयाबाद कनकनी मे संचालित हिलटॉप हाई राईज आउटसोर्सिंग कम्पनी के ज्यादातर वाहन जर्ज़र : होती है दुर्घटना – अखिल भा•पी• वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार
मिरर मीडिया : अखिल भा•पी• वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने झारखण्ड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को ज्ञापन देकर आउटसोर्सिंग कम्पनी हिल टॉप हाई राईज पर अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कंपनी जीएमएस के नियमो के विरूद्ध काम कर रही है।
रत्नेश ने कहा की इंश्योरेंस एंव पीयूसीसी फेल वोल्वो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है वहीं आउटसोर्सिंग हिल टॉप हाई राईज कम्पनी मजदूरो के जान से खिलवाड कर रही है।
उन्होंने ज्ञापन में बताया कि सिजुआ क्षेत्र सं 5 अंतर्गत लोयाबाद कनकनी मे संचालित हिलटॉप हाई राईज आउटसोर्सिंग कम्पनी मे रविवार को एक वोल्वो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना मे वोल्वो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। रत्नेश ने कहा कि कम्पनी की सभी गाड़ियां पुरानी हो चुकी है किसी का इंश्योरेंस फेल है तो किसी का फिटनेस पेपर फेल है तो कोई गाडी का पीयूसीसी फेल है और जो गाडी दुर्घटनाग्रस्त हुए है वह गाड़ी बहुत पुरीनी थी और उसका भी पीयूसीसी और इंश्योरेंस फेल था साथ ही न्यूज में भी प्रकाशित हुआ है की घटना का यह कारण बताया गया है की गाडी पुरानी और जर्जर हालत मे है ब्रेक लगाने पर ब्रेक नही लगा जिसके कारण दुर्घटना हो गई।
उन्होंने हिल टॉप आउटसोर्सिंग कम्पनी पर आरोप लगाया है कि कम्पनी की गाड़ियों का रखरखाव ठीकठाक नही होने की वजह से दुर्घटनाए हो रही है। जबकि डिजीएमएस के अधिकारी लाभ के लिए कम्पनी मे जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते है।