HomeJharkhand Newsमुख्यमंत्री के पूर्वी सिंहभूम दौरे को लेकर डीसी व एसएसपी ने किया...

मुख्यमंत्री के पूर्वी सिंहभूम दौरे को लेकर डीसी व एसएसपी ने किया रूट निरीक्षण, कार्यक्रम स्थल में तैयारियों का लिया जायजा

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला में 6 दिसम्बर को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन प्रस्तावित है। इस दो दिवसीय दौरे पर माननीय मुख्यमंत्री 7 दिसम्बर को पोटका के सावनाडीह फुटबॉल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में शामिल होना है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा सोनारी एयरपोर्ट, सर्किट हाउस, सिदगोड़ा टाउन हॉल के रूट का निरीक्षण कर सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

रूट निरीक्षण के पश्चात जिला के वरीय पदाधिकारियों द्वारा पोटका स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। मौके पर जिला उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग अपने स्तर से तैयारी पूरी कर लें। विभागों को उन्होंने आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को गति देने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई सुनिश्चित करने, सम्मानित जनप्रतिनिधियों व लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता, आवश्यक जगहों पर बैरिकेडिंग के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की बात कही। कहा कि कार्यक्रम में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियां बांटी जाएगी। इधर मुख्यमंत्री के आगमन पर जिले में यातायात व्यवस्था, हवाई अड्डा से परिसदन भवन तक सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त करने का टास्क दिया गया। सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो इसे लेकर हर स्तर पर पदाधिकारियों को पुनर्समीक्षा का निर्देश दिया गया।

Most Popular