मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा धनबाद में नियुक्त व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी ने सोमवार की संध्या विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बलियापुर चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश दिए।
वाहनों की कड़ाई से जांच के आदेश
व्यय प्रेक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चेक पोस्ट से आने-जाने वाले सभी वाहनों की कड़ाई से जांच की जाए। उन्होंने नकद राशि, मादक पदार्थ, शराब, और चुनाव के दौरान मुफ्त में बांटी जाने वाली सामग्री पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया।
जांच निरीक्षण के दौरान आर.ए. ध्यानी ने चेक पोस्ट पर रखे गए रजिस्टर की गहनता से जांच की, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि चेकिंग प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो।