डिजिटल डेस्क। पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में शनिवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया। बस स्टैंड के पास स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र पर डाका डाला गया है। नकाबपोश बदमाश हथियार के दम पर लगभग डेढ़ लाख रुपए कर फरार हुए है। घटना की जानकारी पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए मुहिम तेज कर दिया है।
ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक राहुल शर्मा के अनुसार दिन के लगभग 12 बजे एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधियों ने बस स्टैंड परिसर में स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र में आकर काउंटर में रखे क़रीब डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। अपराधी अपने साथ सीसीटीवी कैमरा भी लेते गए।