मिरर मीडिया : अवैध खनन पर लगातार छापेमारी के बीच साहिबगंज से एक बड़ी खबर है जहाँ वहां के जिला प्रशासन की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है।
बता दें कि अवैध स्टोन चिप्स परिवहन के खिलाफ उपायुक्त की बड़ी कार्रवाई की है और इस दौरान 13 हाईवा जब्त किये हैं। इससे ऑनर, चालकों के बीच हड़कंप मच गया है।
इस दौरान अवैध परिवहन करने वालों के ख़िलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि साहिबगंज, अवैध खनन के मामले में अभी सुर्खियों में है। पूजा सिंघल से लेकर यहाँ के DC को तलब किया जा चूका है और ED द्वारा लगातार पूछताछ जारी है। जबकि निलंबित आईएएस पूजा सिंघल अभी सजायाफ्ता है।