Homeसाहिबगंजअवैध स्टोन चिप्स परिवहन पर साहिबगंज उपायुक्त की बड़ी कार्रवाई : 13...

अवैध स्टोन चिप्स परिवहन पर साहिबगंज उपायुक्त की बड़ी कार्रवाई : 13 हाईवा जब्त किये हैं : कई पर प्राथमिकी दर्ज

मिरर मीडिया : अवैध खनन पर लगातार छापेमारी के बीच साहिबगंज से एक बड़ी खबर है जहाँ वहां के जिला प्रशासन की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है।

बता दें कि अवैध स्टोन चिप्स परिवहन के खिलाफ उपायुक्त की बड़ी कार्रवाई की है और इस दौरान 13 हाईवा जब्त किये हैं। इससे ऑनर, चालकों के बीच हड़कंप मच गया है।

इस दौरान अवैध परिवहन करने वालों के ख़िलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि साहिबगंज, अवैध खनन के मामले में अभी सुर्खियों में है। पूजा सिंघल से लेकर यहाँ के DC को तलब किया जा चूका है और ED द्वारा लगातार पूछताछ जारी है। जबकि निलंबित आईएएस पूजा सिंघल अभी सजायाफ्ता है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular