अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली : रात के अंधेरे में डीजल चुराते देख मचाया था शोर : घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के देवली की
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित देवली में फायरिंग की घटना सामने आई है। दरअसल फायरिंग अज्ञात अपराधियों द्वारा किया गया जो रात के अंधेरे में डीजल चुराने का काम कर रहें थे।
बता दें कि सुबह करीब 3 बजे कुछ अपराधी वाहन से डीजल चुरा रहे थे इतने में देवली निवासी युवक द्वारा शौच जाने के क्रम में वाहन से डीजल चोरी करते अपराधियों पर पड़ी और देखने के बाद उसने शोर मचाया।
शोर मचाता देख अपराधियों ने युवक पर गोली चला दी जिसमें वह घायल हो गया। गोली लगने के बाद आनन फानन में आरिफ को SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों कि माने तो इस मामले में डीएसपी अमर पांडेय जांच पड़ताल कर रहे हैं। इस सन्दर्भ में अस्पताल में इलाजरत जख़्मी से घटना की जानकारी लेते हुए पूछताछ भी की गई।