बांग्लादेश से आता था नकली नोट, साहिबगंज पुलिस ने 4.12 लाख अवैध नोटों के साथ दबोचे तीन तस्कर

KK Sagar
1 Min Read

साहिबगंज: जिले के बरहरवा जीआरपी पुलिस ने नकली नोट कारोबार का बड़ा भंडाफोड़ करते हुए 4 लाख 12 हजार रुपये के नकली नोट के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा क्षेत्र से की गई।

पूर्व दर्ज मामले से मिली कड़ी

सूत्रों के अनुसार, बीते दिनों बरहरवा रेल थाना क्षेत्र में दर्ज कांड संख्या 12/25 के तहत पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर जांच कर रही थी। इसी क्रम में जाँच का दायरा बढ़ाते हुए पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बांग्लादेश बॉर्डर इलाके से तीन संदिग्धों को दबोचा और उन्हें बरहरवा लाया।

बांग्लादेश से लाते थे नकली नोट

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि पूरा गिरोह बांग्लादेश से नकली नोट लाकर भारत के विभिन्न जिलों और राज्यों में खपाता था। गिरोह का नेटवर्क झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित सीमावर्ती इलाकों में फैला हुआ था।

आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार तीनों तस्कर पश्चिम बंगाल के वैष्णव नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें से दो हटाकपारा और एक बौछापारा का निवासी है। सभी आरोपियों ने नकली नोटों के व्यापार में संलिप्त होने की बात भी स्वीकार की है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....