HomeJharkhand NewsED के सामने बोली संजीव लाल की पत्नी :  जानकारी नहीं बरामद...

ED के सामने बोली संजीव लाल की पत्नी :  जानकारी नहीं बरामद रूपये और अपने नाम पर खरीदी गई संपत्ति के बारे में

ED के समन पर रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचीं संजीव लाल की पत्नी से उनके नाम पर खरीदी गयी संपत्ति और जहांगीर आलम के घर से बरामद रुपये के सिलसिले में पूछताछ की गई पर उन्होंने इन सभी के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है।

ED को छापेमारी में संजीव लाल की पत्नी के नाम जमीन खरीदे जाने से संबंधित दस्तावेज भी मिले

ED के अधिकारियों ने उनसे जहांगीर आलम के घर से जब्त किये गये रुपये, संजीव लाल की गतिविधियों से संबंधित सवाल, उनके नाम पर खरीदी गयी संपत्ति के संदर्भ सहित उनके आर्थिक स्रोतों के सिलसिले में भी पूछताछ की लेकिन उन्होंने कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है। बता दें कि ED की छापेमारी के दौरान संजीव लाल की पत्नी के नाम पर जमीन खरीदे जाने से संबंधित दस्तावेज भी मिले थे।

जहांगीर आलम के घर छापेमारी में रुपयों के बंडलों के साथ पर्चियां भी मिली

ED ने Jharkhand के मंत्री आलमगीर आलम के pS के नौकर के घर से जब्त किये करोड़ों के कैश
ED ने Jharkhand के मंत्री आलमगीर आलम के pS के नौकर के घर से जब्त किये करोड़ों के कैश

गौरतलब है कि ED द्वारा जहांगीर आलम के घर की गई छापेमारी के दौरान रुपयों के बंडलों के साथ पर्चियां भी मिलीं जिसपर देनेवाले का नाम और कारण लिखा है। वहीं कमीशन की रकम, ट्रांसफर-पोस्टिंग या टेंडर के मामले में वसूली गयी राशि का जिक्र है। इसके अलावा कुछ पर्चियों पर टेंडर में हिस्सेदारों का नाम और प्रतिशत भी लिखा है।

जहांगीर के पास नोटों के बंडलों में ED को सचिव स्तर के अधिकारियों के नाम का मिला जिक्र

नोटों के बंडलों में ED को कुछ पर्चियां ऐसी भी मिली हैं जिसमें सचिव स्तर के अधिकारियों के नाम व हिस्सेदारी का उल्लेख किया गया है। छह मई की छापेमारी के दौरान जब्त किये गये नोटों के बंडलों के साथ मिली पर्चियों के आधार पर इडी आगे की जांच में जुट गयी है।

आगे की छापेमारी भी मिली पर्चीयों के आधार पर

सात मई को हुई छापामारी इन्हीं पर्चियों में मिली सूचनाओं के आधार पर की गयी थी। दूसरे दिन की छापेमारी में भी इडी को अहम दस्तावेज मिले हैं। इसमें योजनाओं के साथ भुगतान की स्थिति का भी ब्योरा दर्ज है।

जहांगीर के घर से जब्त नोटों के बंडलों में सचिव स्तर के अधिकारियों के नाम

जहांगीर के घर से जब्त नोटों के बंडलों में कुछ पर्चियां ऐसी भी मिली हैं, जिसमें उस खास योजना में जेइ, एइ, इइ, अधीक्षण अभियंता को दी जा चुकी हिस्सेदारी का उल्लेख किया गया है। इसके अलावा विभाग के कुछ उप सचिवों के साथ ही सचिव स्तर के अधिकारियों के नाम के साथ कमीशन में हिस्सेदारी का ब्योरा भी दर्ज है।

बीरेंद्र राम ने भी अपनी गिरफ्तारी के बाद सचिव संजीव लाल के नाम का किया था जिक्र

विदित हो कि बीरेंद्र राम ने भी अपनी गिरफ्तारी के बाद विकास योजनाओं में कमीशन की हिस्सेदारों के नाम का जिक्र किया था। जिसमें से एक नाम ग्रामीण विकास मंत्री के आप्त सचिव संजीव लाल का भी था। वहीं ED ने जांच की तार को जोड़ते हुए जहांगीर को भी गिरफ्त में लिया है।इधर पकड़े गए जहांगीर ने बरामद रुपयों के बारे में कहा था कि उक्त पैसे संजीव लाल के हैं।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular