मिरर मीडिया : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व संस्कार भारती के संस्थापक एवं संरक्षक पद्मश्री बाबा योगेंद्र के निर्वाण को लेकर रविवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि संस्कार भारती धनबाद महानगर इकाई द्वारा हाउसिंग कॉलोनी स्थित संस्कार भारती धनबाद महानगर इकाई के महामंत्री डॉ. बी जगदीश राव के आवास पर आयोजित की गई।

जिसमे झारखण्ड प्रदेश के पदाधिकारियों सहित एवं नगर इकाई के सदस्यों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए परम श्रद्धेय सामाजिक संत एवं ऋषि पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आजीवन अनवरत प्रयास द्वारा समाज में संगीत, साहित्य एवं संस्कार की स्थापना के प्रयत्नों पर चर्चा की गई। श्रद्धांजलि सभा के अंत में अमित कुमार दास के द्वारा राम स्तुति एवं बिंदु मिश्रा द्वारा निर्गुण भजन प्रस्तुत की गई।
गौरतलब है कि विगत 10 जून को ही बाबा योगेंद्र का निर्वाण हुआ था। इस अवसर पर बाबा योगेंद्र के धनबाद प्रवासों को भी याद किया गया एवं कोयले की इस नगरी को उनके द्वारा सांगीतिक एवं सांस्कृतिक बनाने के सपने को भी याद किया गया। इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रद्धांजलि सभा में संस्कार भारती मातृशक्ति प्रमुख सरवावी सिन्हा, संस्कार भारती के प्रदेश संगीत संयोजक एम के वर्मा, सहित धनबाद महानगर इकाई के अधिकारी एवं सदस्य अर्चना वर्मा, अमित कुमार दास, दीपक कुमा सिंह, जय शंकर ठाकुर, मृण्मय सरकार, बिंदु मिश्रा, पंकज प्रसून मिश्रा, हरेंद्र प्रसाद ठाकुर इत्यादि उपस्थित थे।