Table of Contents
विधायक सरयू राय और बाघमारा विधायक सह Dhanbad भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के बीच आरोप प्रत्यारोप के बाद मामला लिखित रूप में शिकायत तक जा पहुंची है। बता दें कि सरयू राय लगातार ढुलू महतो पर हमलावर रहें हैं टिकट मिलने से लेकर अबतक वो ढुलू महतो पर कई आरोप लगा चुके हैं जबकि खुले मंच से भी उनकी छवि को लेकर कई बात रख चुके हैं।
25 अप्रैल को सरयू राय ने झारखंड के राज्यपाल को पत्र लिख की शिकायत
वहीं सरयू राय ने झारखंड के राज्यपाल को पत्र के माध्यम से ढुलू के ख़िलाफ 25 अप्रैल को शिकायत की थी जिसमें उन्होंने बाघमारा विधायक ढुलू महतो पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उन्हें यह ज्ञात हुआ कि उक्त क्षेत्र के वर्तमान विधायक एवं धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ढुलू महतो द्वारा वहाँ के लोगों पर दबंगई एवं अत्याचार कर परेशान किया जा रहा है।
जमीनों पर जबरदस्ती कब्ज़ा करने का सरयू ने ढुलू पर लगाया आरोप
पत्र में राज्यपाल को बताया कि ढुलू महतो महतो द्वारा जबरन वहाँ के लोगों की निजी जमीन, रैयती एवं सरकारी ज़मीनों पर भी कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद भी सरकार एवं पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है।
संयुक्त सचिव अर्चना मेहता ने Dhanbad उपायुक्त को मामले में यथाशीघ्र जांच कर कार्रवाई के दिये निर्देश
इसी पत्र के आलोक में झारखण्ड के राज्यपाल सचिवालय से संयुक्त सचिव अर्चना मेहता द्वारा Dhanbad के उपायुक्त के नाम पत्र निर्गत करते हुए अनुरोध किया गया है कि मामले की सम्पूर्ण जाँच करते हुए यथाशीघ्र विधिसम्मत कार्रवाई करने की कृपा की जाय।
Also Read…
- धनबाद मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का 12वां दिन: स्टेशनों और कार्यालयों में चला विशेष सफाई अभियान
- बीजेपी-जदयू 101-101, लोजपा(रामविलास) 29 सीटों पर मैदान में — एनडीए ने विकास के रण में कसी कमर
- आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होगा बर्दाश्त: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सोशल मीडिया पर निगरानी के दिए सख्त निर्देश
- Bihar: सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन खींचतान जारी, जानिए क्या है दोनों तरफ का संभावित फार्मूला
- Bihar: कांग्रेस की 76 सीटों के दावे पर आरजेडी नेता का तंज, पूछा- क्या हारने के लिए इतनी सीटें?