FIRE FIGHTER से सम्मानित किये गए सतपाल सिंह ब्रोका : आशीर्वाद टॉवर की घटना में अनुकरणीय योगदान के लिए सीएमओ निर्मल ड्रोलिया ने शाल ओढ़ाकर किया हौसला अफजाई
1 min read
मिरर मीडिया : विगत कई दिनों में धनबाद कई अग्निकांड झेल चूका है जिसमें हाजरा क्लिनिक एवं आशीर्वाद टॉवर की घटना ने झकझोर दिया है। बता दें कि 31 जनवरी को आशीर्वाद टावर में लगी भीषण अग्निकांड में आग को बुझाने में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए आज समाजसेवी सतपाल सिंह ब्रोका को सम्मानित किया गया।
इस बाबत पाटलिपुत्र हास्पिटल परिसर में पाटलिपुत्र हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर जोड़ाफाटक के प्रोपराइटर सह सी.एम.ओ चीफ मेडिकल ऑफिसर निर्मल ड्रोलिया ने उन्हें शाल ओढ़ाकर (अंग वस्त्र) एवं फाइर फाइटर (FIRE FIGHTER) का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उन्होंने इस दौरान उनका हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पाटलिपुत्र के फायर फाइटिंग सिस्टम को बगल के सघंवी कोलोनी के छत पर बिछाकर ताकत के साथ सफलता पूर्वक दढ़ निश्चय के साथ जुनून के साथ ढाई घंटों तक बुझाने का काम किया जिसके कारण आग पर काबू पाया जा सका।
इस अवसर पर समाज सेवी सतपाल सिंह ब्रोका ने कहा कि वाहेगुरु जी ने श्रम सेवा करने का मौका दिया मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझाता हूं और धन्यवाद करता हूं निर्मल ड्रोलिया को जिनके अथक प्रयास से फाइर फाइटिंग सिस्टम के साथ लगातार जल का प्रवाह मिला जिसके कारण हमने आग को बुझाने में उस रात सफलता हासिल की।
इनका जितना बड़ा हस्पताल है उतना ही बड़ा दिल है साथ ही साथ पाटलिपुत्र कि पुरी टीम को नमन करता हूं जिन्होंने उस रात घायलों का उपचार बहुत ही व्यवस्थित अच्छे तरीके से किया जिसके कारण कैजुअल्टी और नहीं बढ़ी। उन्होंने कहा कि निर्मल ड्रोलिया जैसे व्यक्ति को राष्ट्रपति सम्मान के साथ नवाजा जाना चाहिए।