डिजिटल डेस्क । मिरर मीडिया: यात्रियों की सुविधा और सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने सान्तरागाछी-अजमेर-सान्तरागाछी स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ा दी है। गाड़ी संख्या 08611/08612 सान्तरागाछी-अजमेर-सान्तरागाछी स्पेशल अब अतिरिक्त फेरों के साथ चलेगी, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, ट्रेन संख्या 08611 सान्तरागाछी-अजमेर स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 19 मई 2025 से 30 जून 2025 तक कुल 07 फेरा में संचालित होगी। वहीं, ट्रेन संख्या 08612 अजमेर-सान्तरागाछी स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 22 मई 2025 से 3 जुलाई 2025 तक 07 फेरा में चलेगी।
गौरतलब है कि इन स्पेशल ट्रेनों का समय और ठहराव पूर्ववत रहेगा, यानी वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 08611/08612 के समय और ठहराव के अनुरूप ही इन अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेलवे प्रशासन का यह कदम गर्मी की छुट्टियों और तीर्थ यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे यात्रियों को अधिक विकल्प और सुविधा मिल सके।