हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को रेलवे मुख्यालय, हाजीपुर में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी विभागाध्यक्षों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया, जबकि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य संरक्षित रेल परिचालन, समय-पालन में आ रही चुनौतियों, यात्री सुविधाओं में सुधार, माल लदान की वृद्धि, और रेल संरक्षा से जुड़े मुद्दों की समग्र समीक्षा करना रहा। इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल पर चल रही आधारभूत संरचना परियोजनाओं की प्रगति का भी जायजा लिया गया।
महाप्रबंधक ने बैठक के दौरान यात्री सुविधा, संरक्षा एवं सुरक्षा से संबंधित कार्यों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे माल लदान बढ़ाने के लिए ठोस रणनीतियां अपनाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण है, ऐसे में प्रत्येक विभाग को समन्वय के साथ अपने कार्यों को गति देनी होगी।
उन्होंने निर्माण परियोजनाओं की निगरानी को और अधिक सशक्त बनाने के निर्देश दिए और इन परियोजनाओं में नई तकनीकों के उपयोग पर भी बल दिया ताकि गुणवत्ता के साथ समयबद्ध कार्य पूरे किए जा सकें। महाप्रबंधक ने कहा कि आधारभूत संरचना के विकास से यात्रियों की सुविधा तो बढ़ेगी ही, साथ ही रेलवे की संचालन क्षमता भी मजबूत होगी।