संवाददाता, मिरर मीडिया: शेयर बाजार में आज तेजी का रुख देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 622 अंकों की बढ़त के साथ 77,809 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में इस तेजी का श्रेय टाटा मोटर्स, एलएंडटी, इन्फोसिस, स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयरों को जाता है। इसके अलावा, टाटा स्टील और एनटीपीसी के शेयर भी हरे निशान पर बने हुए हैं।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार की मजबूत शुरुआत
मंगलवार, 4 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार ने दमदार शुरुआत की। सेंसेक्स 500 अंकों की बढ़त के साथ 77,687 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 148 अंकों की तेजी के साथ 23,509 के स्तर पर पहुंचा। बाजार में यह उछाल एशियाई बाजारों में मजबूती के रुझान के चलते देखने को मिला।
अमेरिकी फैसले से एशियाई बाजारों में उत्साह
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ एक महीने के लिए टालने के फैसले से एशियाई बाजारों में तेजी दर्ज की गई। जापान के निक्केई 225 में 1.64% की बढ़त देखी गई, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 1.37% चढ़ा। इसी तरह, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.26% और कोस्डैक 1.86% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स में भी मजबूती नजर आई।
वॉल स्ट्रीट पर गिरावट, लेकिन शुरुआती नुकसान से रिकवरी
सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ, हालांकि ट्रंप के टैरिफ में मोहलत देने के बाद नुकसान कुछ हद तक सीमित हो गया। डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 122.75 अंक (0.28%) गिरकर 44,421.91 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 में 45.96 अंकों (0.76%) की गिरावट दर्ज की गई। नैस्डैक कंपोजिट भी 1.2% गिरकर 19,391.96 पर बंद हुआ।
सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल
सोने की कीमतों ने सोमवार को नया रिकॉर्ड बनाया। स्पॉट गोल्ड 2,816.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.8% बढ़कर 2,857.10 डॉलर पर बंद हुआ। इस बढ़ोतरी की वजह निवेशकों की सुरक्षित संपत्तियों में दिलचस्पी बढ़ना है।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ टालने के फैसले के चलते कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई। सोमवार को क्रूड ऑयल की कीमतें 3.7% तक चढ़ी थीं, जो पिछले चार महीनों में सबसे बड़ा इंट्राडे उछाल था।