कौशल योजना के तहत जेएसएलपीएस के सात युवतियों का साक्षात्कार के बाद प्रशिक्षण के लिए भेजा गया

जमशेदपुर : प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला कुमार एस अभिनव द्वारा जेएसएलपीएस अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत घाटशिला प्रखंड से सात युवतियों का साक्षात्कार के बाद चयनित कर प्रशिक्षण के लिए EXODUS FUTURA KNIT PRIVATE LIM. विष्णुपुर ,पश्चिम बंगाल में 3 माह का सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण के लिए भेजा गया। सीतामढ़ी मुर्मू (चढ़ईगोडा), सींगो मुर्मू (चढ़ई गोड़ा), दीवाला टू डू( महाली डीह), पविता सिंह मुंडा(कालचिती), आरसी टूडू (माहली डीह), कमला सिंह( कालचित्ति), दुलमणि हांसदा (कालचित) का चयन किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा इन सभी चयनित महिलाओं से सर्वप्रथम उनके साक्षात्कार के दौरान सूचनाओं के आदान-प्रदान के बाद उन्हें सकुशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस 3 महीने के प्रशिक्षण के दौरान सभी चयनित महिलाओं को निशुल्क भोजन, सिलाई मशीन, आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण से इन महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी व महिला सशक्तिकरण को भी एक नई दिशा मिलेगी। इस दौरान जेएसएलपीएस बीपीएम शिवदास घोष, एक्सोडस प्राइवेट लिमिटेड के सोशल मोबिलाइजर विश्वजीत नंद, जेआरपी मामूनी गोराई, संजय रजक व अन्य उपस्थित थे।

Latest Articles