नूंह हिंसा मामले में अब तक 80 लोग गिरफ्तार : 44 पर एफआईआर : आसपास के जिले व इलाके की स्थिति तनावपूर्ण
1 min read
मिरर मीडिया : हरियाणा के नूंह हिंसा मामले में अब तक 80 लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है जबकि 44 पर एफआईआर दर्ज किये गए हैं। बता दें कि नूंह जिले में सोमवार को शोभायात्रा पर पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। वहीं इसका असर आसपास के जिलों व इलाकों में भी देखने को मिल रहा है, जिसमें गुड़गांव, फरीदाबाद, मानेसर व सोहना शामिल है। सोहना में तनाव के चलते आज भी एहतियात के तौर पर स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला किया गया है।
मस्जिद से फायरिंग की सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने 7 युवकों को हिरासत में लिया है, जिनके पास से बोतल से बनाए गए तीन पेट्रोल बम भी बरामद हुआ है। हिंसा के मामले में अब तक 80 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं सरकार ने बताया कि अब तक 44 एफआईआर दर्ज किए गए हैं।
वहीं हरियाणा पुलिस ने नूंह हिंसा में जान गंवाने वाले दो होमगार्ड के परिवारों को 57-57 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। हरियाणा हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। नूंह हिंसा की जद में आए गुरुग्राम में अब खुले में पेट्रोल-डीजल नहीं देने का फैसला किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक नूंह में सोमवार दोपहर को एक मंदिर की ओर जा रहे धार्मिक जुलूस पर हमले के साथ शुरू हुई सांप्रदायिक झड़पों ने गुड़गांव में आधी रात को एक हथियारबंद भीड़ ने एक मस्जिद पर धावा बोल दिया और अंदर सो रहे 23 वर्षीय एक व्यक्ति को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मस्जिद पर हमला तब हुआ जब पड़ोसी नूंह में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात थे और गुड़गांव पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सोहना पर ध्यान केंद्रित किया था, जहां भीड़ ने पहले दिन में हिंसा की थी, दुकानों और घरों पर हमला किया था। सोमवार मध्यरात्रि को नूंह में 48 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया था, साथ ही इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था, ताकि किसी भी तरह की हिंसा को रोका जा सके। मंगलवार को गुड़गांव के विभिन्न हिस्सों से दुकानों पर हमले और आगजनी की घटनाएं सामने आईं।
मंगलवार को हुई तोड़फोड़ की घटनाओं में किसी की मौत या घायल होने की कोई खबर नहीं है। गुड़गांव प्रशासन ने अगले आदेश तक सोहना, मानेसर और पटौदी में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया और एक और निर्देश जारी किया, जिसमें सभी स्कूलों को 2 अगस्त तक भौतिक कक्षाओं के लिए बंद रखने को कहा गया। कई कार्यालय जाने वालों ने वर्क फ्रॉम होम करने का फैसला किया है।