Homeदेशविपक्षी दलों क़ो एकजुट करने में जुटी सोनिया गांधी - कांग्रेस ने...

विपक्षी दलों क़ो एकजुट करने में जुटी सोनिया गांधी – कांग्रेस ने 18 विपक्षी दलों की बुलाई आज बैठक : हेमंत सोरेन भी आमंत्रित

मिरर मीडिया : 18 विपक्षी दलों के साथ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार क़ो डिजिटल बैठक करेंगी। इसमें पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और झारखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं। सूत्रों की माने तो कई मुद्दों पर विपक्षी दलों को साथ लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है कांग्रेस।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी के साथ डिजिटल बैठक के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार समेत कई विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
जबकि सूत्रों कि माने तो बैठक में दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) शामिल नहीं होगी। जबकि शिरोमणि अकाली दल को भी आमंत्रित नहीं किया गया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और अन्य नेता बैठक में शामिल होंगे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular