जल्द ही राशन दुकान पर मिलेगी एलपीजी गैस सिलेंडर : सरकार बना रही है ये ख़ास प्लान

मिरर मीडिया : अब आपको जल्द ही राशन यानी किराना दुकानों में छोटे एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध मिलेगी। जी हाँ आपने सही सुना केंद्र सरकार किराना दुकानों के जरिए छोटे एलपीजी सिलेंडर को बेचने के साथ वित्तीय सेवाओं मुहैया कराने पर भी विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, सरकारी राशन की दुकानों को वित्तीय रूप से अधिक व्यवहारिक बनाने के लिए फूड सेक्रेटरी सुधांशु पांडे ने हाल ही में विभिन्न राज्य सरकारों के अधिकारियों सहित इलेक्ट्रॉनिक एंड आईटी, फाइनेंस और पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस मंत्रालय के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी, जिस दौरान इन प्रस्तावों को रखा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी राशन की दुकानों के जरिए वित्तीय सेवाएं की बिक्री के प्रस्ताव पर, डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (DFS) के प्रतिनिधियों ने बताया कि इच्छुक राज्यों के साथ कोऑर्डिनेट करके इसके लिए आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। इन राशन दुकानों के जरिए भी मुद्रा लोन मुहैया कराने पर विचार कर रही है।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles