रामनवमी को लेकर विशेष सफाई अभियान, सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा से होगी निगरानी, सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश
1 min read
जमशेदपुर : रामनवमी को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने मानगो नगर निगम क्षेत्र में विशेष अभियान चलाने के लिए सभी सफाई संवेदक के साथ बैठक का आयोजन किया गया। डिमना रोड व डिमना चौक और पुरुलिया रोड न्यू पुरुलिया रोड आदि सभी क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। गली मोहल्ले में विशेष सफाई अभियान चलाकर कचरा उठाओ आदि कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया।
मुख्य सड़क से वेस्ट मटेरियल, ईट बालू चिप्स आदि हटाने का निर्देश दिया गया। डिमना रोड में कई पॉइंट में पड़े कचरा का उठाव किया गया और ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव आदि का निर्देश दिया गया। सड़क से बिल्डिंग मैटेरियल आदि हटवाए गए। नव वर्ष के जुलूस तक सड़क के किनारे बिल्डिंग मटेरियल, ईट, बालू, कंकड़ आदि नहीं रखने का अपील किया गया। बिल्डिंग मटेरियल रखने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरा से निगरानी करने करने के लिए इन सभी चीजों को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर सभी सफाई संवेदक नगर प्रबंधक आदि उपस्थित थे।