Homeदेशपत्रकारों के लिए बनाई जाएगी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) : मीडियाकर्मी के...

पत्रकारों के लिए बनाई जाएगी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) : मीडियाकर्मी के भेष में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला

मिरर मीडिया : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश में पत्रकारों के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब पत्रकारों के लिए एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) बनाई जाएगी. इसमें इनकी सेफ्टी और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाने जा रही है।

दरअसल प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई की कैमरों के सामने हत्या कर दी गई बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड में तीनों आरोपी मीडियाकर्मी बनकर आए थे। हमला भी उसी समय हुआ जब मीडिया के लोग अतीक और अशरफ से सवाल कर रही थी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular