HomeJharkhand Newsआदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन का निर्देश, अपने पक्ष में...

आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन का निर्देश, अपने पक्ष में मतदान के लिए दबाव देने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

जमशेदपुर : प्रखंड कार्यालय सभागार में निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेसिया ने पंचायत चुनाव को लेकर सभी सेक्टर, कलस्टर पदाधिकारी व बीएलओ संग बैठक की। बैठक में पंचायत चुनाव 2022 को निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कई निर्देश दिए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कलस्टर पर आवासन, भाजन आदि की व्यवस्था तथा सभी सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए मतदान केंद्रों पर शौचालय, पेयजल, शेड, रैम्प आदि की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करे। साथ ही भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर भी सेक्टर पदाधिकारियों को आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया गया है।

निर्वाची पदाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई अभ्यर्थी अथवा उनके कार्यकर्ता किसी भी मतदाता को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव देंगे अथवा डराये-धमकाएंगे तो वैसे अभ्यर्थियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Most Popular