न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप में तेज भूकंप के झटके : आस-पास द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी
1 min read
मिरर मीडिया : न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई है। भूकंप के झटकों के बाद आस-पास द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर भीतर बताया जा रहा है।
वहीं अमेरिका के सुनामी वार्निंग सिस्टम की ओर से 300 किलोमीटर के दायरे में आने वाले द्विपों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। दूसरी ओर नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने कहा है कि भूकंप के तेज झटकों के बाद न्यूजीलैंड के लिए सुनामी का कोई खतरा नहीं है।