December 10, 2023

Mirrormedia

Jharkhand no.1 hindi news provider

गर्मी में पेयजल समस्या के समाधान के लिए डेडिकेटेड टीम, इन नंबरों पर करें संपर्क

1 min read

जमशेदपुर : गर्मी का मौसम शुरू है ऐसे में जिलेवासियों को पेयजल की समस्या नहीं हो इसके मद्देनजर पूरे जिले के लिए विशेष टीम का गठन के साथ-साथ नगर निकायों में भी टीमें गठित की गई है। इसके अलावा पेजयल व स्वच्छता प्रमंडल द्वारा एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जहां जिलेवासी सुबह 8 बजे से संध्या 8 बजे तक दूरभाष संख्या 0657- 3560557 पर संपर्क कर पेयजल समस्या का समाधान करा सकते हैं। गर्मी को देखते हुए पूरे जिले में अभियान चलाकर खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती का कार्य किया जा रहा है।

जिला स्तरीय टीम व फोन नंबर

प्रखंड/अभियंता का नाम/ फोन नंबर

  1. जमशेदपुर- अनुज कुमार सिंह, सहायक अभियन्ता- 8002536460
  2. धालभूमगढ़- अखिलेश कुमार सिंह- कनीय अभियन्ता- 6201569128
  3. मुसाबनी- चैतन्य कुमार मिश्र- कनीय अभियन्ता- 7903911836
  4. डुमरिया- आकाश जायसवाल- कनीय अभियन्ता- 7007183961
  5. चाकुलिया- उदय नारायण शर्मा- कनीय अभियन्ता- 9431342932
  6. घाटशिला- कैलाश राम- कनीय अभियन्ता- 9204220106
  7. गुड़ाबांदा- सुनिल कुमार दत्त- सहायक अभियन्ता- 9386223101
  8. बहरागोड़ा- मनोज कुमार- कनीय अभियन्ता- 7982743430
  9. पोटका- डोमन रजक- कनीय अभियन्ता- 8789744066
  10. पटमदा व बोड़ाम- पंडित कुमार महतो- कनीय अभियन्ता- 9934173014
  11. मानगो नगर निगम क्षेत्र- पंडित कुमार महतो- कनीय अभियन्ता- 9934173014
  12. जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र- सत्यप्रकाश पाण्डेय- कनीय अभियन्ता- 7979080037

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा गठित टीम व फोन नंबर

  1. सोनल सिंह चौहान- नगर प्रबंधक- सप्लाई लाइन द्वारा जलापूर्ति से संबंधित कार्य- 7979712424
  2. अमित आनंद- सहायक अभियंता- डीप बोरिंग द्वारा जलापूर्ति से संबंधित कार्य- 8603533700
  3. बीरेन्द्र कुमार हेम्ब्रम- कनीय अभियंता- चापाकल द्वारा जलापूर्ति से संबंधित कार्य- 8789976536
  4. संतोष कु. सिंह मुंडा- कनीय अभियंता- टैंकर द्वारा जलापूर्ति से संबंधित कार्य- 9693980596

मानगो नगर निगम द्वारा गठित टीम व फोन नंबर निम्नवत हैं-

  1. राहुल कुमार- नगर प्रबंधक- सप्लाई लाइन द्वारा जलापूर्ति से संबंधित कार्य- 7992318067
  2. जितेन्द्र कुमार- नगर प्रबंधक- डीप बोरिंग द्वारा जलापूर्ति से संबंधित कार्य- 8987586386
  3. संतोष कुमार- सहायक अभियंता- चापाकल द्वारा जलापूर्ति से संबंधित कार्य- 6203884203
  4. कुमार अंशुमन- सफाई पर्यवेक्षक- टैंकर द्वारा जलापूर्ति से संबंधित कार्य- 8789559592

जुगसलाई नगर परिषद द्वारा गठित टीम व फोन नंबर

  1. मुकेश कुमार मोदी- कनीय अभियंता- टैंकर से जलापूर्ति, चापाकल मरम्मती संबंधित कार्य- 8210100179
  2. सत्यप्रकाश पांडेय- कनीय अभियंता- 7979080037 एवं संदीप शर्मा- वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट इंचार्ज- 8340558001- जुगसलाई शहरी जलापूर्ति योजना से संबंधित कार्य
Share this news with your family and friends...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.