60-40 नाय चलतौ, 1932 की भेलो के नारे के साथ विधानसभा बजट सत्र के 10वें दिन भी विपक्ष का हंगामा
1 min read
मिरर मीडिया :: नियोजन नीति को लेकर झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन भी सदन में विपक्ष ने विधानसभा मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए 60-40 नाय चलतौ, 1932 की भेलो के साथ नारेबाजी की।
वहीं विपक्ष के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि जबतक मुख्यमंत्री सदन में नियोजन नीति पर वक्तव्य नहीं देंगे, विरोध जारी रहेगा। उन्होनें कहा कि यह सरकार युवाओं के साथ विश्वासघात कर रही है।
उन्होंने कहा कि हर हाल में सदन में मुख्यमंत्री को नियोजन नीति पर अपना पक्ष रखना होगा, जबतक ऐसा नहीं होता हैं विपक्ष उन्हें चैन से बैठने नहीं देगा। आगे उन्होंने कहा कि नियोजन नीति के नाम पर राज्य के युवाओं को उलझकर रखा है। भाजपा यह बर्दास्त नहीं करेगी।